Saturday 6 July 2013

बेस्ट सेलर ‘सॉरी...फॉर लविंग यू’- अभिषेक अग्रवाल


इस्पात नगरी के युवा उपन्यासकार अभिषेक अग्रवाल ने कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है। उनका पहला उपन्यास ‘सॉरी...फॉर लविंग यू’ बेस्ट सेलर में शुमार हो चुका है और इसके 5 संस्करण निकल चुके हैं। अंग्रेजी के अपने इस पहले उपन्यास की बदौलत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान हासिल हो रहे हैं। भिलाई के जीई रोड आईटीआई क्षेत्र निवासी अभिषेक की स्कूली शिक्षा रायपुर व भिलाई में हुई है। अभी वह वाणि'य स्नातक स्तर की शिक्षा ले रहे हैं लेकिन इसके साथ ही वह अंग्रेजी लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। अभिषेक अपनी पहली सफलता से बेहद रोमांचित हैं। अभिषेक बताते हैं कि जब उनका उपन्यास नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ तो अंग्रेजी पाठक वर्ग ने इसे हाथों-हाथ लिया। जिसकी बदौलत ऑन लाइन और खुले तौर पर किताब की जबरदस्त बिक्री हुई, इससे तत्काल बेस्ट सेलर का खिताब मिल गया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे सराहना मिली, जिसमें कॉमनवेल्थ राइटर्स एसोसिएशन लंदन के लिए इसे नामांकित किया गया। भोपाल के प्रतिष्ठित भारत-भवन की गैलेरी वागर्थ में इसे ससम्मान जगह दी गई। उन्हें मध्यप्रदेश शासन का नव लेखन सम्मान भी इस साल मिला है। इस उपन्यास में प्यार में धोखा खाने के बाद जीवन को संवारने का कथानक बुना गया है। अभिषेक का अगला उपन्यास ‘फॉर गेटिंग द अनफॉरगेटेबल’ मूलत:: मुंबई बम धमाकों में अपने परिजनों को खो चुके लोगों के दर्द पर आधारित है। इसका कार्य अंतिम स्तर पर है। पहले उपन्यास ‘सॉरी...फॉर लविंग यू’ का हिंदी अनुवाद ‘एक चाहत अधूरी सी’ है। इसी उपन्यास का पंजाबी, मराठी, गुजराती और कन्नड़ में अनुवाद भी हो रहा है।

No comments:

Post a Comment