Thursday 3 October 2013

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन का गठन


गुडगाँवः इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने सर्वसम्मति से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएसन नाम से संघटन का गठन कर लिया है। इस सगठन का उदेश्य पत्रकारों के हित में किया गया है। सगंठन का कार्य पत्रकारों के सुख दुःख में शामिल होना उनकी समस्याओं का निवारण करने हेतु सहयोग करना है। सगठंन के पंजीकरण की परिक्रिया हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार पूरी कर रजिस्टेशन प्राप्त कर लिया गया है। जानकारी देते हुए सगंठन के महासचिव मनु मेहता ने बताया की इस तरह के सगंठन की काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होने बताया की अक्सर पत्रकारों को सुख दुःख की स्थति में इधर उधर देखना पड़ता था | इस सगंठन का उदेश्य सभी पत्रकार भाईयों को उनके कार्यों में सहयोग करने के साथ साथ सामाजिक बुराइयों को दूर रखकर समाज के हित में काम करना है | मनु मेहता ने बताया इस संगठन की मुख्य कार्यकारणी में दस सदस्यों को शामिल किया गया है। जिसमें प्रवीण शर्मा प्रधान, राजवर्मा उपप्रधान, मनुमेहता महासचिव, सुनील कुमार खजांची, व दीपक शर्मा को सयुक्तसचिव नियुक्त किया गया है। इस के साथ ही मुख्य कार्यकारणी के सदस्यों में धर्मबीर शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज,नवीन राघव,सतीश को शामिल किया गया है। सगठंन के उपप्रधान राज वर्मा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा है की संगठन का उदेश्य कुछ लोगो के कारन समाज में पत्रकारों की बिगड़ती छवि को सुधारने के लिए भी प्रयास करना है। जिसके लिए सगंठन लोगो से अपील करता है की वे भी इस कार्य में सगंठन का सहयोग करे |

अपील

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (EMA) गुड़गांव (हरियाणा) के उन सभी लोगों खास तौर पर राजनीती से जुड़े लोगों से अपील करता हैँ कि जो कभी कुछ ऐसे पत्रकार या पत्रकारों के समूह के सम्पर्क में आये हो जो अख़बारों व टीवी चैनेल्स पर खबर दिखाने या रूकवाने के बदले में पैसों की मांग करते है । आपसे अनुरोध है कि ऐसे कथित असामाजिक पत्रकारों से आप बचे । क्योंकि ये ठेकेदार पत्रकार न केवल अपने चैनल बल्कि उन चैनल का भी ठेका ले लेते है जो किसी भी तरह से खबर दिखाने व रुकवाने के बदले पैसे नहीं लेते है । सबसे बड़ी बात ये कि ये ठेकेदार जिन जिन पत्रकारों के नाम पर दलाली करते है उन्हें इसकी जरा भी भनक नहीं होती है । ये ठेकेदार ज्यादातर राजनीती से जुड़े लोगों को अपना शिकार बनाते है । इसलिए आप से अनुरोध है कि भविष्य में अगर इस तरह के ठेकेदार पत्रकार आप से किसी अन्य पत्रकार या चैनल/अखबार के नाम पर पैसों की मांग करते है तो आप तुरंत सम्बंधित पत्रकार या चैनल/अख़बार से सम्पर्क जरूर करे।
 जनहित में जारी-
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (EMA)