Sunday 23 June 2013

डीयू के छात्रों को ऑनलाइन किताबें


दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों को अब विदेशी प्रकाशकों की महंगी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी। छात्रों को विदेशी किताबें मुफ्त मुहैया कराने के लिए डीयू प्रशासन विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों से संपर्क साध रहा है। किताबें या इनके कुछ प्रमुख अध्याय ई-बुक्स के रूप में मुहैया कराई जाएंगी। डीयू के इस कदम से खासतौर से मध्यवर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को फायदा होगा। जुलाई से शुरू होने वाले चार वर्षीय नए पाठय़क्रम के मद्देनजर डीयू प्रशासन इस योजना पर काम कर रहा है। डीयू द्वारा विदेशी किताबें या इनके चुनिंदा महत्वपूर्ण अध्याय मुहैया कराने के कदम को छात्रों को लैपटॉप देने से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष करने के साथ नोट्स पर उनकी निर्भरता घटाने के लिए यह कदम उठा रहा है। छात्रों को इसका फायदा अतिशीघ्र मिले, इसके लिए विभिन्न विषयों को ई-बुक्स के रूप में उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग विदेशी विश्वविद्यालयों संपर्क किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment