Friday 12 July 2013

सबसे अधिक चीन में पढ़ी जाती हैं ई-बुक्स


क्या आपको पता है कि ई-बुक सबसे अधिक कहां पढ़ी जाती है? चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल चीनी लोग सबसे अधिक ई-बुक पढ़ते हैं. चीन के लोगों ने वर्ष 2010 में कुल 61.3 करोड़ इलेक्ट्रानिक किताबें पढ़ी हैं. हाल ही में हुए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है. सर्वे के मुताबिक कम से कम 23 प्रतिशत चीनी लोगों ने मोबाइल फोन के जरिए इलेक्ट्रानिक किताबें पढ़ी जो कि वर्ष 2009 में ई-किताबें पढ़ने वाले लोगों की संख्या से आठ प्रतिशत ज्यादा है. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चाइनीज एकेडमी ऑफ प्रेस एण्ड पब्लिकेशन ने इस सर्वे में चीन के 29 स्टेट के 51 सिटी में रहने वाले 19,000 लोगों को शामिल किया. सर्वे के मुताबिक ई-किताबें पढ़ने वाले लोगों में से 16.4 प्रतिशत लोगों ने ये किताबें पढ़ने के बाद कागजी किताबें भी खरीदीं. सर्वे में कहा गया कि इंटरनेट से ई-किताबें डाउनलोड करने के 1.33 युआन खर्च करनी पड़ी. करीब 54 प्रतिशत पाठकों ने कहा कि वह ई-किताब डाउनलोड करने के लिए औसतन 3.45 युआन का भुगतान कर सकते है.

No comments:

Post a Comment