Tuesday, 19 November 2013

बम्मड़ जी


सबका पानी सोख रहे हैं
कोठी वाले बम्मड़जी,
छप्पर-छप्पर भौंक रहे हैं
कोठी वाले बम्मड़जी।

और कहीं पर लेब-न-देब
कुर्ते में 'स्विस' वाला जेब
गांठ-गांठ में लिये फरेब
कोठी वाले बम्मड़जी।

मुर्ग-मोसल्लम चांप रहे थे
टिकट के लिए कांप रहे थे
बित्ता-बित्ता नाप रहे अब
कोठी वाले बम्मड़जी।

पांच साल तक सीधा रेट
छप्पन छुरी, बहत्तर पेट
फिर करने निकले आखेट
कोठी वाले बम्मड़जी।