तस्वीर में बाईं तरफ पाब्लो पिकासो का सेल्फ़ पोट्रेट है तो दाईं तरफ़ फ्रांसिस बैकन ने ख़ुद को कैनवास पर उतारा हुआ है। इस हफ़्ते लंदन में पिकासो का सेल्फ-पोट्रेट एक प्रदर्शनी में पेश किया जा रहा है। उनके बनाए इस चित्र को अब तक सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। पिकासो ने अपना ये पोर्टेट 1901 में बनाया था जिसका नाम है 'यो पिकासो'।
(बीबीसी हिंदी से साभार)
(बीबीसी हिंदी से साभार)