‘एवरेस्ट ट्विन’ के नाम से मशहूर ये हैं हरियाणा-उत्तराखंड की जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी।
गिनीज बुक समेत तमाम रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं।
अब न्यूजीलैंड की सर्वोच्च चोटी माउंट कुक पर फतह करने की तैयारी में हैं।
इन दिनो दोनो बहनें ब्रिटेन में ‘बेटी बचाओ’ जागरूकता अभियान में शिरकत कर रही हैं।