Saturday 6 July 2013

बेस्ट सेलर ‘द लाइफ ऑफ पाई’


कनेडाई मूल के अंग्रेजी उपन्यासकार यान मार्टेल द्वारा लिखित जीवन के विविधतापूर्ण संघर्ष पर आधारित उपन्यास ‘द लाइफ ऑफ पाई’ ने एक बार फिर बेस्ट सेलर चार्ट में जगह बना ली है। अब तक 31 लाख 41 हजार 593 प्रतियां बिक चुकीं हैं और उपन्यास की बिक्री की संख्या लगातार बढ़ रही है।  खास बात यह है कि वर्ष 2002 में मैन बुकर प्राइज प्राप्त माटेल के इस उपन्यास की बिक्री दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ब्रिटिश प्रकशक के अनुसार अब तक प्रकाशन के मात्र दस साल की अवधि में ‘द लाइफ ऑफ पाई’ की 31 लाख, 41 हजार 593 प्रतियां बिक चुकी हैं। फिल्म निर्देशक आंग ली द्वारा यान मार्टेल के इसी उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘द लाइफ ऑफ पाई’ ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। दिसंबर, 2012 में इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद एकाएक ‘द लाइफ ऑफ पाई’ उपन्यास की बिक्री में तेजी आई और यह बेस्ट सेलर चार्ट में फिर से पहुंच गई।

No comments:

Post a Comment