Saturday, 22 June 2013

किताब और कॅरियर


आप पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं और किताबों की सार-संभाल कर सकते हैं, तो इस शौक को कॅरियर में भी तब्दील कर सकते हैं। लाइब्रेरी साइंस का कोर्स कर आप अपने शौक को रोजगार का जरिया भी बना सकते हैं। निजी या सरकारी और विशेष लाइब्रेरीज में काम करने के अलावा यूनिवर्सिटीज और स्कूल, कॉलेज में अच्छे और प्रोफेशनल लाइब्रेरियन की काफी मांग रहती है। इन दिनों बड़ी-बड़ी लाइब्रेरीज को कई सेगमेंट में बांटा जाता है, जिसमें स्टूडेंट्स लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर, क्लासिफिकेशन एंड केटालॉग सिस्टम, डॉक्यूमेंटेशन, बिब्लियोग्राफी, इंडैक्सिंग आदि में काम करने के अच्छे अवसर हैं। फोटो/फिल्म लाइब्रेरीज का भी इन दिनों काफी क्रेज है।

No comments:

Post a Comment