ठसाठस,
इतनी भीड़भाड़,
बाहर मेला लगा था,
लुटता रहा मैं
और कितना अजनबी हो गया
मेरे अंदर का चेहरा।
तेजाब-सी लबालब दर्द की शीशी
जैसे न कभी रही हो
इससे मेरी कभी कोई
जान-पहचान,
बोल-चाल, भेट-मुलाकात।
इतनी भीड़भाड़,
बाहर मेला लगा था,
लुटता रहा मैं
और कितना अजनबी हो गया
मेरे अंदर का चेहरा।
तेजाब-सी लबालब दर्द की शीशी
जैसे न कभी रही हो
इससे मेरी कभी कोई
जान-पहचान,
बोल-चाल, भेट-मुलाकात।
No comments:
Post a Comment