सुख अंजुरि-भर, दुख नदी-भर
जी रहे दिन-रात सीकर!
ढही भीती, उड़ी छानी
मेह सूखे, आँख पानी
फड़फड़ाते मोर-तीतर!
हैं हवा के होंठ दरके
फटे रिश्तेगाँव-घर के
एक मरुथल उगा भीतर!
आक हो-आए करौंदे
आस के टूटे घरौंदे
घेरकर बैठे शनीचर!
जी रहे दिन-रात सीकर!
ढही भीती, उड़ी छानी
मेह सूखे, आँख पानी
फड़फड़ाते मोर-तीतर!
हैं हवा के होंठ दरके
फटे रिश्तेगाँव-घर के
एक मरुथल उगा भीतर!
आक हो-आए करौंदे
आस के टूटे घरौंदे
घेरकर बैठे शनीचर!
No comments:
Post a Comment