Tuesday 25 June 2013

....और चोरी हो गई थीं हैरी पॉटर की किताबें


लगभग एक दशक पहले ब्रिटेन में बहुचर्चित हैरी पॉटर की पाँचवीं किताब जिसका लम्बे समय से इन्तज़ार था, उसकी हज़ारों प्रतियाँ बाज़ार में आने से पहले ही एक गोदाम से चोरी हो गई थी. हैरी पॉटर एंड ऑर्डर ऑफ़ द फ़ॉनिक्स नामक नई किताब की प्रतियाँ एक सफ़ेद टीएनटी ट्रेलर में थीं जो मरसीसाईड में न्यूटन-ली-विलोस में खड़ा था. मरसीसाईड पुलिस का कहना था कि लॉरी के पास एक आदमी आया और ख़ुद को ये बता कर कि उसे ये सामान ले जाना है. वह आदमी बाद में लॉरी लेकर चंपत हो गया. कितनी किताबें चोरी हुई, शुरु में इस पर कुछ भ्रम के बाद मरसीसाईड पुलिस और प्रकाशक बलूम्सबरी ने इस बात की पुष्टि कर दी कि इसमें कुल 7,680 किताबें थीं जिनकी क़ीमत एक लाख तीस हज़ार पाउन्ड थी. पुलिस और प्रकाशकों ने लोगों को आगाह कर दिया था कि जो कोई भी इन किताबों को अब से और शनिवार के बीच बेचने या ख़रीदने की कोशिश करेगा उस पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेखिका जे के रॉलिंग इस बात की जानकारी थी और उन्हें समय समय पर सूचित किया जाता रहा. हैरी पॉटर एंड ऑर्डर ऑफ़ द फ़ॉनिक्स की ब्रिटन, अमरीका, केनेडा, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों में शनिवार 21 जून 2003 को रात 1 बजे से बिक्री शुरु होने वाली थी. एसी उम्मीद थी कि इन किताबों को ख़रीदने के लिये पूरे ब्रिटन में आधी रात को ही खुलने वाली किताबों की दुकानों में लाखों प्रशंसकों की भीड़ शुक्रवार रात से ही जमा हो जायेगी. ये किताब लेखिका की पुरानी किताब “हैरी पॉटर एंड द गॉबलैट ऑफ़ फ़ायर” से एक तिहाई से अधिक लम्बी थीं. रॉलिंग और बलूम्सबरी ने इसके कथानक को भी पूरी तरह से गुप्त ही रखा था. आज़दा सुपर स्टोर के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये किताबें उनके स्टोर में भी आनी थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने क़रीब पाँच लाख किताबों का ऑर्डर दिया था. प्रकाशक ने एक वक्तव्य जारी करके कहा, कि हमें उम्मीद है कि जो भी प्रशंसक इस किताब को पढ़ना चाहता है उसका मज़ा किरकिरा नहीं होगा.

No comments:

Post a Comment