Thursday 4 July 2013

चीन के नोबल पुरस्कार विजेता लेखक बने करोड़पति


चाइना डेली की भविष्यवाणी है कि नोबल पुरस्कार विजेता चीनी लेखक मो यांग की इस वर्ष की आमदनी बीस करोड़ युआन (3.2करोड़ डालर) तक पहुँच सकती है।  नोबल पुरस्कार पाते ही मो यांग की लोकप्रियता आकाश छूने लगी है। पिछले साल उन्हें पुरस्कार मिलने की खबर आने के कुछ घंटों के अंदर ही सारी ऑनलाइन दुकानों में उनकी सभी किताबें बिक गईं थीं। चाइना डेली का कहना है कि इस साल उनके एक संग्रह की दस लाख प्रतियाँ छप रही हैं, इससे भी उनकी आय बहुत बढ़ रही है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि लेखक की पांच नई रचनाएँ भी प्रकाशित होनी हैं, जिनसे उन्हें कुछ करोड़ युआन की कमाई होगी। नोबल पुरस्कार पाने से पहले मो यांग के 11उपन्यास, 20 लघु-उपन्यास और 80 से अधिक कहानियाँ छप चुकी थीं। (hindi.ruvr.ru)

No comments:

Post a Comment