संस्कृत व्याकरण के बारे में जानकारी देने वाली एक प्राचीन किताब की मूल कॉपी इटली की एक लाइब्रेरी में मिली. ये किताब खो गई थी. इसमें 18वीं सदी में संस्कृत और पश्चिमी देशों की भाषा के व्याकरण का जिक्र है. जर्मनी की पोट्सडाम यूनिवर्सिटी ने इस प्राचीन किताब के मिलने की जानकारी दी. ग्रामैटिका ग्रैडोनिका नाम की यह किताब रोम के नजदीक कार्मलाइट मोनेस्ट्री लाइब्रेरी से मिली. बेल्जियम के टून वैन हॉल ने इसे ढूढा. जर्मन यूनिवर्सिटी ने इस किताब को ढूंढने के लिए पूरे यूरोप में अभियान चला रखा था. एक जर्मन पादरी जॉन एर्न्सट हैंक्सलेबेन ने ये किताब भारतीय राज्य केरल में 1701 से 1732 के बीच लिखी थी. हैंक्सलेबेन फर्राटे से मलयालम बोलते थे और उन्होंने कई भाषाओं के व्याकरण पर काम किया है. कई दशकों से इस किताब के बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही थी. माना जा रहा था कि अब ये किताब खो चुकी है. जर्मन यूनिवर्सिटी व्याकरण पर अब तक मिली सारी जानकारियों को डिजिटल रूप में इंटरनेट पर डालने के काम में जुटी है. इसी काम के लिए उसे इस किताब की तलाश थी. पश्चिम में संस्कृत को भारत और यूरोप की भाषाओं के परिवार का सबसे पुराना सदस्य माना जाता है. इस परिवार में अंग्रेजी, फ्रेंच और फारसी भी हैं. यही वजह है कि पश्चिमी देश के विद्वानों ने संस्कृत भाषा पर भी खूब काम किया. संस्कृत को भारत की भी लगभग सभी प्रमुख भाषाओं की मां समझा जाता है.
Tuesday, 9 July 2013
संस्कृत की खोई पाण्डुलिपी इटली की लाइब्रेरी में
संस्कृत व्याकरण के बारे में जानकारी देने वाली एक प्राचीन किताब की मूल कॉपी इटली की एक लाइब्रेरी में मिली. ये किताब खो गई थी. इसमें 18वीं सदी में संस्कृत और पश्चिमी देशों की भाषा के व्याकरण का जिक्र है. जर्मनी की पोट्सडाम यूनिवर्सिटी ने इस प्राचीन किताब के मिलने की जानकारी दी. ग्रामैटिका ग्रैडोनिका नाम की यह किताब रोम के नजदीक कार्मलाइट मोनेस्ट्री लाइब्रेरी से मिली. बेल्जियम के टून वैन हॉल ने इसे ढूढा. जर्मन यूनिवर्सिटी ने इस किताब को ढूंढने के लिए पूरे यूरोप में अभियान चला रखा था. एक जर्मन पादरी जॉन एर्न्सट हैंक्सलेबेन ने ये किताब भारतीय राज्य केरल में 1701 से 1732 के बीच लिखी थी. हैंक्सलेबेन फर्राटे से मलयालम बोलते थे और उन्होंने कई भाषाओं के व्याकरण पर काम किया है. कई दशकों से इस किताब के बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही थी. माना जा रहा था कि अब ये किताब खो चुकी है. जर्मन यूनिवर्सिटी व्याकरण पर अब तक मिली सारी जानकारियों को डिजिटल रूप में इंटरनेट पर डालने के काम में जुटी है. इसी काम के लिए उसे इस किताब की तलाश थी. पश्चिम में संस्कृत को भारत और यूरोप की भाषाओं के परिवार का सबसे पुराना सदस्य माना जाता है. इस परिवार में अंग्रेजी, फ्रेंच और फारसी भी हैं. यही वजह है कि पश्चिमी देश के विद्वानों ने संस्कृत भाषा पर भी खूब काम किया. संस्कृत को भारत की भी लगभग सभी प्रमुख भाषाओं की मां समझा जाता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment