नई दिल्ली में इटली की लक्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने हीरा जड़ित एक किताब 'फेरारी: द एंजो डायमंटे' पेश की थी, जिसकी कीमत 2,50,000 डालर (1.25 करोड़ रुपये से अधिक) बताई गई थी। इस किताब में इस विख्यात रेसिंग कार कंपनी का इतिहास है। 30 किलोग्राम वजनी इस किताब में 30 कैरेट शुद्धता वाला हीरे से जड़ा फेरारी घोड़ा बना है, जिसमें लगभग 1500 चुनिंदा डायमंड लगे हैं। 852 पृष्ठ की इस किताब में 2000 से ज्यादा तस्वीरें है। कंपनी के बयान में कहा गया था कि यह भारत की सबसे महंगी किताबों में से एक है। किताब में तीन पन्नों पर फेरानी के मौजूदा चालक तथा पूर्व विश्व चैम्पियनों के हस्ताक्षर हैं। एशिया में पहली बार इस किताब का पहला संस्करण भारत में जारी किया गया। यह एकमात्र संस्करण रहा क्योंकि इसके बाद कोई संस्करण प्रकाशित नहीं किया जाना था। एक देश के लिए एक ही संस्करण होता है। इससे पहले बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और स्पेन में इसका संस्करण निकाला गया था। किताब का यह विशेष संस्करण दुनिया के कई शहरों में घुमाने के बाद इसकी इटली के मारानेलो में नीलामी की गई और इससे होने वाली कमाई एक चेरिटेबल ट्रस्ट को दे दी गई।
Tuesday, 9 July 2013
सवा करोड़ की किताब
नई दिल्ली में इटली की लक्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने हीरा जड़ित एक किताब 'फेरारी: द एंजो डायमंटे' पेश की थी, जिसकी कीमत 2,50,000 डालर (1.25 करोड़ रुपये से अधिक) बताई गई थी। इस किताब में इस विख्यात रेसिंग कार कंपनी का इतिहास है। 30 किलोग्राम वजनी इस किताब में 30 कैरेट शुद्धता वाला हीरे से जड़ा फेरारी घोड़ा बना है, जिसमें लगभग 1500 चुनिंदा डायमंड लगे हैं। 852 पृष्ठ की इस किताब में 2000 से ज्यादा तस्वीरें है। कंपनी के बयान में कहा गया था कि यह भारत की सबसे महंगी किताबों में से एक है। किताब में तीन पन्नों पर फेरानी के मौजूदा चालक तथा पूर्व विश्व चैम्पियनों के हस्ताक्षर हैं। एशिया में पहली बार इस किताब का पहला संस्करण भारत में जारी किया गया। यह एकमात्र संस्करण रहा क्योंकि इसके बाद कोई संस्करण प्रकाशित नहीं किया जाना था। एक देश के लिए एक ही संस्करण होता है। इससे पहले बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और स्पेन में इसका संस्करण निकाला गया था। किताब का यह विशेष संस्करण दुनिया के कई शहरों में घुमाने के बाद इसकी इटली के मारानेलो में नीलामी की गई और इससे होने वाली कमाई एक चेरिटेबल ट्रस्ट को दे दी गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment