सरकारी सुरक्षा से परेशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन का कहना है कि यदि मुझे सिक्योरिटी दी गई है तो अन्य अधिकार भी मुझे मिलने चाहिए । मेहसाणा पुलिस अधीक्षक से आरटीआई के ज़रिए वह अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मांग रही हैं। उन्होंने लिखा है कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी हूं। मैं यह जानकारी चाहती हूं कि प्रोटोकॉल के तहत मुझे दूसरी और क्या सुविधाएं और सुरक्षा कवर मिल सकते हैं।' जशोदाबेन गुजरात के मेहसाणा जिला स्थित ऊंझा के ब्राह्मणवाडा गांव में अपने भाई के साथ रहती हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को कई बार पत्र लिखा पर कभी कोई जवाब नहीं मिला है। यदि वह दिल्ली बुलाते हैं तो वह जाने के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि जशोदाबेन और मोदी की शादी रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी और शादी के तीन साल बाद दोनों अलग हो गए थे।
No comments:
Post a Comment