मैक्सिको के बहुत ही पुराने शहर टियोटिवाकान में पुरातात्विक महत्व की तकरीबन 50 हज़ार चीजें मिली हैं. यहां जो चीजें बरामद की गई हैं, उनमें जेवरात, बीज, जानवरों की हड्डियां और इंसानों की छोटी मूर्तियों जैसे दिखने वाले बर्तन हैं. ये चीजें धार्मिक महत्व वाले एक सुरंग से बरामद की गई हैं जिसे 1800 साल पहले बंद कर दिया गया था.
No comments:
Post a Comment