Sunday, 5 January 2014

नाती पूछे नानी से, चलोगी नानी गौने!


काकी की कहावत-2


उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के गांवों में लोकप्रचलित यह कहावत मूलतः इस रूप में है- 'नाती सिखवैं नानी के, चलबू नानी गौने?'। इसक कई अर्थ ध्वनित होते हैं, जैसेकि छोटे मुंह बड़ी बात या बड़बोलापन। यह कहावत बाबा रामदेव के बड़बड़ाने पर भी सध जाती है। योगासन सिखाते-सिखाते वनस्पतियों के सबसे बड़े कारोबारी बन बैठे रामदेव अब अरविंद केजरीवाल से पूर्वमुख्यमंत्री शीला दीक्षित के भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे हैं। इसे एक मुहावरे में नत्थी कर सकते हैं- सात चूहे खा कर बिलार बनी भगतिन...

No comments:

Post a Comment