Wednesday, 25 March 2015

लंदन से प्रकाशित 'प्रयास' के ताजा अंक में 'मीडिया हूं मैं' की समीक्षा

सुधि पाठकवृंद, हिंदी की अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका “प्रयास” का अंक 23, (मार्च, 2015) विश्व के हिंदी प्रेमियों को समर्पित। पत्रिका का यह अंक   http://www.vishvahindisansthan.com/prayas23/#/0 पर क्लिक कर के अथवा एड्रेस बार में टाइप कर के पढ़ सकते हैं। पत्रिका को पढ़ने के लिये अक्षर बड़े-छोटे करने की सुविधा पेज पर नीचे बने zoom in व zoom out लैंस तथा प्रत्येक पेज के शीर्ष पर बने -, + फ़ाइन एड्जस्टर के माध्यम से उपलब्ध है। तो पढ़ जाइये 1 से 64 तक सभी पेज और बताइये कि हिंदी सेवा की भावना से ओत-प्रोत यह अंक आपको कैसा लगा! और हाँ, इसे अपने मित्रों को शेयर/फ़ार्वर्ड करना मत भूलियेगा।
- प्रो. सरन घई, संपादक “प्रयास”

No comments:

Post a Comment