किसे लिखूं मैं; जो जीवन को टूट-टूटकर जिया हुआ है,
या कि उसको, जो जीवन को भांति-भांति से भोग रहा है !
किसे पढ़ूं मैं; खून-पसीने से तर जिसके शब्द-शब्द हैं
या कि उसको, जो जीवन के झूठ-मूठ से रचा हुआ है !!
या कि उसको, जो जीवन को भांति-भांति से भोग रहा है !
किसे पढ़ूं मैं; खून-पसीने से तर जिसके शब्द-शब्द हैं
या कि उसको, जो जीवन के झूठ-मूठ से रचा हुआ है !!
No comments:
Post a Comment