Friday, 10 October 2014

रेखा को पत्रकार बहन के साथ किसी ने कभी नहीं देखा

पत्रकारों और कुछ फिल्मी हस्तियों को छोड़ दिया जाए तो सदाबहार सितारों में से एक रेखा के पिता मशहूर अभिनेता शिवाजी गणेशन के सिवा किसी को उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वो हमेशा से ही मीडिया के लिए एक रहस्य का लबादा ओढ़ कर रही हैं। पिछले कुछ सालों से उनका एक भतीजा जरूर उनके साथ पार्टियों में नजर आता रहा है, वरना उनका एक डॉगी जो पार्टियों में नहीं जाता और उनकी सेक्रेट्री फरजाना जो टॉम बॉय जैसी लगती है,वही उनके साथ नजर आती है। ऐसे में जब ये पता चले कि मीडिया से हमेशा दूरियां बनाकर रखने वाली रेखा की एक बहन खुद पत्रकार है वौ भी देश की राजधानी दिल्ली में, और देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप टाइम्स ऑफ इंडिया में तो चौंकना सबका लाजिमी था। ऐसा हुआ भी, जब सालों बाद लोगों को इस राज का पता चला, लेकिन रेखा की तरह उनकी बहनों ने भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स नहीं किया और ना ही रेखा के राज शेयर किए।
रेखा की इन पत्रकार बहन का नाम है नारायणी गणेशन। दोनों के पिता एक ही हैं, लेकिन मां अलग-अलग है। ऐसे तो रेखा कुल मिलाकर सात बहनें हैं, लेकिन रेखा और राधा की मां एक ही हैं, बाकी सब रेखा की सौतेली बहनें हैं। सभी दो तीन मौकों को छोड़कर एक दूसरे से कभी नहीं मिली हैं। 2004 में जब शिवाजी गणेशन हॉस्पिटल में एडमिट हुए,तबियत ज्यादा खराब हुई तब भी सात में से छह ही आ पाईं और सारी बहनें चेन्नै के हॉस्पिटल में उन्हें देखने पहुंची। वहीं इन बहनों की एक साथ ये तस्वीर खिंची। रेखा की बहन रेवती स्वामीनाथन रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट हैं और अमेरिका के इलिनोइस शहर में रहती हैं, दूसरी बड़ी बहन कमला शेल्वराज हैं, जो चेन्नै में जीजी हॉस्पिटल चलाती हैं। नारायणी टाइम्स ऑफ इंडिया में हैं, तो जया श्रीधर इंटर न्यूज नेटवर्क में हेल्थ एडवाइजर हैं। जबकि एक बहन विजया भी जीजी हॉस्पिटल में फिटनेस एक्सपर्ट हैं, जबकि रेखा की सगी बहन राधा अमेरिका में रहती हैं। यानी रेखा की चार बहनें मेडिकल लाइन में हैं। इस फोटो में रेखा की सगी बहन राधा ही नहीं है, बाकी सभी हैं। (समाचार4मीडिया से साभार)

No comments:

Post a Comment