प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के आतंकी बम बनाने के लिए आतंकी संगठन अलकायदा की मैगजीन 'इंस्पायर' से तकनीक की चोरी कर रहे हैं। साल के शुरुआत में उज्जैन में हुई कार्रवाई में एटीएस के हाथ लगी इस मैगजीन में बम बनाने की कई विधियां तस्वीरों की मदद से समझाई गई हैं।
इस बीच बिजनौर में ब्लास्ट वाली जगह का मुआयना करने पर जांच एजेंसी को इंस्पायर मैगजीन से मिलते-जुलते अधजले पेज मिले हैं। एजेंसियां अब मध्यप्रदेश एटीएस के साथ मिलकर इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि उज्जैन और बिजनौर में तैयार किया जा रहा असलहा आखिर किस स्थान पर इस्तेमाल होना था।
इस बीच बिजनौर में ब्लास्ट वाली जगह का मुआयना करने पर जांच एजेंसी को इंस्पायर मैगजीन से मिलते-जुलते अधजले पेज मिले हैं। एजेंसियां अब मध्यप्रदेश एटीएस के साथ मिलकर इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि उज्जैन और बिजनौर में तैयार किया जा रहा असलहा आखिर किस स्थान पर इस्तेमाल होना था।
No comments:
Post a Comment