Tuesday, 9 September 2014

स्टीफन हॉकिंग की भविष्यवाणी

महान वैज्ञानिक और जाने-माने भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने आगाह किया है कि महज दो साल पहले वैज्ञानिकों ने जिस मायावी कण 'गॉड पार्टिकल' उर्फ 'हिग्स बोसोन' की खोज की थी उसमें समूचे ब्रह्मांड को तबाह-बरबाद करने की क्षमता है. हॉकिंग ने एक नई किताब 'स्टारमस' की भूमिका में लिखा है कि अत्यंत उच्च उर्जा स्तर पर हिग्स बोसोन अस्थिर हो सकता है. इससे प्रलयकारी निर्वात क्षय की शुरुआत हो सकती है जिससे दिक् और काल (स्पेश एंड टाइम) ढह जा सकते हैं. इस ब्रह्मांड में हर जो चीज अस्तित्व में है, हिग्स बोसोन उसे रूप और आकार देता है.


http://www.hawking.org.uk/index.html

No comments:

Post a Comment